एम के भाटिया ने किया हॉस्पिटैलिटी स्टॉफ को मोटिवेट

Spread the News
सफल जीवन के लिए जीवन भर किस्मत या फिर ईश्वर को कोसने के बजाय आत्मनिर्भर बने , कर्म करें व ईश्वर में पूर्ण विश्वास रखें

केंपस प्लेसमेंट के उड़ीसा दौरे पर भुवनेश्वर के होटल में लगभग सभी हॉस्पिटैलिटी स्टाफ वाले एमके भाटिया के ऑटोग्राफ ले रहे थे तो उनमें से एक छोटे कद की महिला स्टाफ जिनके पैर में भी तकलीफ थी , अपना दुखड़ा बयां करते हुए भावुक हो उठी और तब उन्हें एमके भाटिया ने जीवन जीने का सार दिया
उन्होंने उस युवा महिला सहित सारे हॉस्पिटैलिटी स्टाफ को आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता के बल पर कर्म करने की शिक्षा दी उनका कहना है की जीवन में सफलता के लिए इंसान को किस्मत और भाग्य को कोसे बिना परमात्मा में पूर्ण विश्वास के साथ अपने कर्मों का निर्वाह करना चाहिए तभी सफलता उनके कदम चूमेगी , गौरतलब है कि जब से हंक भाटिया 15 करें अपने सहकर्मियों को गिफ्ट कर वायरल हुए हैं तब से वह जहां भी जाते हैं लोगों ने गैर कर ऑटोग्राफ लेने लगते हैं।

Leave a Comment