3 साल की बच्ची को कार में छोड़ शराब पीने चला गया फौजी, मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Spread the News

मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पड़ोसी की तीन साल की बेटी को अपने साथ लेकर शराब लेने गए सेना के लांस नायक ने कार में लॉक कर दिया. कई घंटे बच्ची कार में ही बंद रही और तड़प तड़प कर दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

खबर विस्तार से

उतर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद दुखद व हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शख्स 3 साल की बच्ची को कार में लॉक कर शराब पीने के लिए ठेके पर चला गया। वह शराब के नशे में यह भी भूल गया कि उसकी कार में एक बच्ची भी बंद है। जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची का कार में दम घुट गया था
दरअसल, यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सेना में तैनात फौजी सोमवीर की 3 साल की बेटी को पड़ोसी नरेश ने बिना बताए अपनी कार में बैठा लिया और उसे लेकर चला गया। लेकिन बीच रास्ते में नरेश ने बच्ची को कार में लॉक कर दिया और खुद शराब पीने चला गया। कुछ घंटों बाद जब नरेश वापस लौटा, तो उसने पाया कि बच्ची कार में बेसुध पड़ी थी। दम घुटने के कारण बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि नरेश, जो खुद भी सेना में तैनात है, शराब का आदी था। उसने बच्ची को कार में अकेला छोड़कर शराब ठेके के अंदर चला गया था। नरेश ने गाड़ी के सारे शीशे बंद कर दिए थे और सेंट्रल लॉक भी लगा दिया था, जिससे बच्ची बाहर नहीं निकल सकी। इससे बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment