एमके भाटिया ने अपने सेलिब्रिटी” टीम सदस्य रवि वर्मा की शादी में पहुँचकर दिया आशीर्वाद

Spread the News
चंडीगढ़: मिट्स हेल्थकेयर और शाइनप्रो की टीम ने अपने “सेलिब्रिटी” टीम सदस्य रवि वर्मा की शादी में भाग लिया। इस मौके पर मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया, सीईओ शिल्पा चंदेल, शाइनप्रो की निदेशक गीतांजली और निदेशक बिलाल अहमद, निदेशक प्रियंका और निदेशक वेनस ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने मिलकर इस खुशी के अवसर को धूमधाम से मनाया।

Leave a Comment