चंडीगढ़ की मिस यूनिवर्स 2023 श्वेता शारदा से हुई M.K भाटिया की औपचारिक भेंट

Spread the News
चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के मंडी में शहर के उद्योगपति व समाजसेवी MK भाटिया की मुलाक़ात चंडीगढ़ की मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली श्वेता शारदा से हुई , मुलाक़ात के दौरान MK भाटिया ने श्वेता शारदा को अपने आने वाली फ़िल्मों के बारे में बताया जबकि श्वेता ने भी भाटिया को फिल्म मेकिंग में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया

Leave a Comment