Skip to content
पांवटा साहिब,25 नवंबर: विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब, पुरुवाला, सतौन के तहत मंगलवार, 26 नवंबर को बिजली लाइन मरम्मत कार्य के चलते विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पौण्टा साहिब शहरी-ग्रामीण, आँजभोज एरिया व पुरुवाला सब-डिवीज़न के पौण्टा व गिरिपार क्षेत्र सहित सतौन-शिलाई में भी बिजली सप्लाई बंद रहेंगी।
बिजली बोर्ड के सब डिवीज़न सहायक अभियंता अंकुर भारद्वाज, रवि शंकर चौहान, अरुणदीप सिंह व गुरदत चौहान ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
वरिष्ठ सहायक अभियंता अंकुर भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में दिनांक 26.11.2024 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मंगलवार को विद्युत प्रणाली, मंडल, नाहन द्वारा 132kv सब स्टेशन गोंदपुर में शट डाउन प्रस्तावित है
अत: 132/33/11 KV सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11kv गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) 33 kv बद्रीपुर, 33 kv पांवटा साहिब, 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतौन, 33 kv शिलाई, 33 kv रामपुरघाट व 33 KV नघेता लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 07.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है।