कालाअंब की निजी कंपनी में 18 पदों पर भर्ती, 28 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू

Spread the News

नाहन, 27 फरवरी: सिरमौर जिला के कालाअंब स्थित मैसर्ज वरव बायो जैनिज प्रा. लिमिटेड में कॉम्प्रेशन ऑपरेटर, क्यू सी केमिस्ट ऑफिसर, पैकिंग ऑफिसर, प्रोडक्शन केमिस्ट ऑफिसर, हेल्पर व ऑफिसर माइक्रोबायोलॉजी के 18 पद भरने के लिए भर्ती करने जा रही है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने देते हुए बताया कि नाहन रोजगार कार्यालय में आगामी 28 फरवरी को उक्त विविध पदों के लिए भर्ती शिविर आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन सेवा माध्यम से eemis.nic.in पर भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साईज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा सहित प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 28 फरवरी को पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment