Skip to content
पांवटा साहिब , 13 मई : गिरिपार के कांटी मशवा में बीती रात को एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में 28 साल के एक युवक की मोके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार युवक घायल बताए जा रहे थे।
सड़क हादसे में घायल हुए एक अन्य युवक ने भी दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान अजय चौधरी (22) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव-ज्वालापुर पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
इसके अलावा हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर घायल हैं। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताते चले कि रविवार को कुछ युवक कांटी मशवा स्थित झरने में नहाने के बाद अपनी कार (HP17B-0373) से वापिस पांवटा साहिब की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
गाड़ी के लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय युवा मौके पर पहुंचे तथा पांचों घायलों को कड़ी मशक्कत से गहरी खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप कुमार (28) पुत्र फुल सिंह निवासी अमरगढ़ को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार अन्य घायल चार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रैफर किया गया।
हादसे में घायलों की पहचान अनीश एवं मनीष जो कि दोनों सगे भाई थे और सौरव एवं अजय के रूप में हुई है। सभी पांचो युवक पांवटा साहिब के रहने वाले है। जिसमें अब एक और युवक ने दम तोड़ दिया है। इस तरह हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गई है।