Skip to content
पांवटा साहिब,18 जून: जिला सिरमौर के गिरिपार के आँजभोज क्षेत्र के बनौर गांव से आज सुबह दुःखद समाचार मिला है। क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और कांग्रेस के जोन प्रभारी हिरदाराम चौहान की बहु और राजेश चौहान उर्फ छोटू की पत्नी विजय लक्ष्मी का सोमवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात विजय लक्ष्मी को ब्रेन हेमरेज की शिकायत हुई और परिजन नाहन अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन नाहन पहुचने से पहले इस दुनिया से अलविदा कह गई।
इस निधन के बाद से पूरे आँजभोज क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि विजय लक्ष्मी पुरूवाला स्कूल में आईटी टीचर थी। वह अपने पीछे एक छोटी बेटी छोड़ गई है। इस घटना के बाद शिक्षा जगत में भी शोक व्याप्त है।