Skip to content
शिलाई,26 मई: उपतहसील रोनहाट के जासवी गांव के 32 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ गुमानू की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। युवक अपने पीछे माँ, पत्नी सहित तीन बच्चों को छोड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह अपने गांव से कुछ दूरी पर पशु के लिए पत्तियां लेने गया था। और इस दौरान राजेंद्र पत्तियां काटने पेड़ पर चढ़ गया, और अचानक पेड़ की टहनी टूट गई। पेड़ काफी बड़ा बताया जा रहा था। और टहनी टूटने से युवक पेड़ से सीधा पत्थर पर गिर गया, और सिर पर गहरी चोट आ गई। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है। मृतक राजेंद्र अपनी माता की अकेली संतान थी। मृतक अपने पीछे माँ, पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ गया है। दुर्घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है मां व पत्नी का रो
– रो कर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।
उधर एसडीएम शिलाई सुरेंद्र मोहन ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए बताया, कि पीड़ित परिवार को फोरी राहत प्रदान की जा रही है। साथ ही परिवार की उचित मदद की जाएगी।