टोंस नदी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत

Spread the News
पांवटा साहिब,18 मई:उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आँजभोज के किलोड़ का एक किशोर कोटी-इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर लालढांग के पास नहाते हुए टोंस नदी में डूब गया। जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
मृतक की पहचान अनुराग चौहान (18) पुत्र श्याम सिंह थाना पुरुवाला, किलौड़ गांव के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक अपने छह दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए लालढांग में टोंस नदी के किनारे आया था। इस दौरान सभी दोस्त नदी में नहाने उतरे और नहाते समय अनुराग नदी में बह गया।
जिसके बाद सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की 1टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने काफी खोजबीन के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला।
युवक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि नदी में नहाते हुए वह अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया। उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नदी की लहरों में बह गया।
उधर, बड़ाणा ग्राम पंचायत प्रधान देवराज नेगी ने बताया कि युवक ने हाल में किलौड़ स्थित स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। मृतक के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं। वहीं युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Comment