Skip to content
पांवटा साहिब,06 अप्रैल: विधुत उपमंडल पुरुवाला के तहत सोमवार को मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते 8 अप्रैल (सोमवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए विधुत विभाग के पुरुवाला सहायक अभियंता अरुणदीप सिंह ने कहा कि पौण्टा साहिब के गिरिपार के पुरुवाला में 33/11 केवी सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में बिजली लाइन के पास से पेड़ों की कटाई व लाइन का मुरम्मत कार्य किया जाना है।
जिसके चलते पुरुवाला सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले फूलपुर शमशेरगढ़, शिवपुर, अकालगढ़, बरोटीवाला, हरिपुर टोहाना, भूंगरणी, सूरतगढ़, नवादा, मानपुर देवड़ा (क्रशर एरिया) आदि आसपास क्षेत्र में 8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपना कार्य समय से निपटा लें। उन्होंने कहा कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर भी निर्भर रहेगा।