पांवटा में एक तरफ गर्मी का कहर, दूसरी ओर बिजली कटौती से लोग बेहाल

Spread the News
पांवटा साहिब,26 मई: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी  कहर बरपा रही है। लेकिन दूसरी तरफ अघोषित बिजली के कट पांवटा शहरवासियों को पसीना-पसीना कर रही है।
पांवटा साहिब में तेज गर्मी लोगों को बेहाल किए हुए है। दिन में पारा 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक पर पहुंच रहा है वहीं रात में भी गर्मी तेज असर दिखा रही है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल और रात की नींद भी हराम है। धरती गर्म तवे जैसी तप रही है। मौसम निभाग ने भी अगले एक हफ्ते तक हीटवेव के साथ ही वॉर्म नाइट का कहर जारी रहने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में झुलसाती गर्मी का असर लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा पड़ रहा है।
डाक्टर भी बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को गर्मी से बचने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन तापमान बढ़ने के साथ पांवटा में अघोषित बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ती चली जा रही है। दिन और रात मिलाकर घंटो बिजली की कटौती जारी है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या जारी है।
बीत एक हफ्ते के दौरान पारा चढ़ने के साथ ही पांवटा व आसपास के क्षेत्रों में ऐसी कटौती हो रही है कि लोगों को दिन में न सुकून मिल रहा और न ही रात में सही से नींद आ रही। पांवटा शहर के
देवीनगर से रामपुर घाट तक हर दो घन्टे बाद कटौती की जा रही है।
देवीनगर निवासी सरिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 11 से 12 बजे के बीच एक घंटे बिजली कटी होगी। उन्होंने बताया की यह क्रम जारी है। एक बार लाइट जाती है तो आधे से पौन घंटे बाद ही आती है। इस तरह से दिन रात भर में करीब चार से पांच घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।
इससे लोग परेशान हैं। बिजली कटौती के कारण पेयजल की भी परेशानी हो रही है। गर्मी के कारण सर्वाधिक परेशान बच्चे व बुजुर्ग हैं। क्योंकि लू अलर्ट के चलते शिक्षा विभाग ने दोपहर 1बजे तक स्कूल टाइमिंग की है। लेकिन जब बच्चे घर पहुंचते हैं तो लाइट के अघोषित कट से घर में भी पसीने से तर हो जाते हैं। यही हाल बुजुर्गों का है।
वहीं दूसरी ओर छोटा-मोटा कारखाना संचालित करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर इस बारे में बिजली विभाग पांवटा के अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि अत्यधिक गर्मी से AC, कूलर, पंखे आदि उपकरण अधिक चल रहे हैं। जिसके कारण बिजली अत्यधिक लोड ले रही है। और कई जगह ट्रांसफार्मर तो कई जगह बिजली केवल डैमेज हो रही है। इसके चलते बार-बार लोगों को अघोषित कट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात है जहां प्रॉब्लम आ रही है वहां सॉल्व की जा रही है।
अंशुल ठाकुर ने बताया की अत्यधिक लोड़ के चलते
देवी नगर रेंज में एक ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे चेंज किया जा रहा है इसलिए अभी 1 से 2 घंटे देवी देवीनगर से रामपुर घाट तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Leave a Comment