Skip to content
नाहन, 26 फरवरी : माजरा पुलिस थाना के तहत कोलर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मोके पर ही मौत हो गई, जबकि नाजुक हालत में घायल युवक में नाहन मेडिकल काॅलेज में दम तोड़ दिया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक नाहन से पांवटा साहिब जा रही काश्मी कोच बस की कोलर के नजदीक बाइक से जबरदस्त भिडंत हो गई।
30 वर्षीय बाइक चालक अलबेल सिंह पुत्र जगदीश सिंह गांव मधाना ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसा, शाम 4 से 5 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जबकि घायल की पहचान मधाना के धनवीर सिंह के तौर पर की गई है। जिसकी नाहन अस्पताल में मौत हो गई है। हादसे के कारणों का सटीक खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। हेलमेट पहने होने की सूरत में बचाव की संभावना भी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब भेजा गया है।
कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून हाईवे सड़क हादसों को लेकर संवेदनशील होता जा रहा है। पांवटा कस्बे सहित हाईवे पर दुर्घटना से बचाव के लिए व्यापक कदम उठाए जाने की आवश्यकता लंबे अरसे से महसूस की जा रही है।