Skip to content
02 अप्रैल: पांवटा साहिब में बोरिंग मशीन चालक द्वारा अलग-अलग जगहों पर दो लोगों को रौंद दिया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है तो दूसरे की दर्दनाक मौत हो गई।
जिला सिरमौर पांवटा साहिब के तहत सोमवार शाम एक तेज रफ्तार बोरवेल गाड़ी नम्बर RJ06EA-5391 ने दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत व दूसरे की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार बोरबेल गाड़ी ने पहले एक टक्कर पुरुवाला UCO Bank के पास ऐक्टिवा नम्बर HP 17C 3546 को टक्कर मार दी।
जिसमे चालक काला सिंह निवासी कोलर (पूर्व आईपीएच एसडीओ) को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके दिमाग, छाती व
पेट में गंभीर चोटें आई व हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं। गंभीर घायलावस्था में उनको परिजन एक निजी अस्पताल में यमुनानगर ले गए हैं।
वहीं, उन्हें टक्कर मारने के बाद चालक बोरवेल मशीन को तेजी से पाँवटा साहिब की तरफ भगा ले गया तथा रैनबैक्सी चौंक के पास उसने एक अन्य व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिस की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदेव सिंह पुत्र दिलीप सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी संगडाह के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति रैनबैक्सी चौक पर पैदल जा रहा था, जिस दौरान बोरवेल गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के पास आए हुए थे तथा होली मेला देखकर घर वापस जा रहे थे।
आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में मुकदमा दर्जकर लिया गया है तथा उसे हिरासत में लिया गया है। ट्रक ड्राइवर का मेडिकल करवा कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।