Skip to content
नाहन, 24 अप्रैल : सिरमौर की पांवटा साहिब पुलिस ने चिट्टे सहित अवैध शराब की खेप को बरामद किया है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि देवी नगर में काफी समय से रिहायशी मकान से हेरोइन बेचने का धंधा कर रहा है। इसके बाद दबिश देकर आरोपी के घर की तलाशी ली गई।
इस दौरान अलमारी से 20.02 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। साथ ही आरोपी के कब्जे से 80,430 की नकदी भी बरामद की गई। आरोपी की पहचान चमन लाल के तौर पर की गई है। अदालत से आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उधर,एक अन्य मामले में राजबन पुलिस ने एक कार से देसी शराब की 56 पेटियां बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार (HR26BU-7077) में देसी शराब की सप्लाई राजबन की तरफ लाई जा रही है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी लेने पर 576 बॉटल्स (48 पेटियां) देसी शराब व 96 बोतल (8 पेटियां) बीयर बरामद की। चालक के विरुद्ध थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर जांच जारी है।