Skip to content
पांवटा साहिब,11 अप्रैल: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब रामपुरघाट में सड़क पार कर रही एक महिला की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किरण देवी (50) पत्नी संतोष दुबे निवासी लखीमपुर उत्तर प्रदेश काफी समय से रामपुरघाट में एक निजी कंपनी में काम करती थी। सुबह जब वह अपने कमरे से पैदल रामपुरघाट से कंपनी जा रही थी तो इसी दौरान सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ गई और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर अवस्था में महिला को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।