Skip to content
शिलाई 09 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति शाखा नैनीधार द्वारा बुधवार को जन सुरक्षा के तहत तीन वित्तीय शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत नाया पंजोड व हलां तथा ग्राम पंचायत नैनीधार में किया गया। इन तीनो शिविर में लगभग 40 से 50 लोगो ने भाग लिया। शाखा प्रबंधक धर्म सिंह धीमान ने लोगों को बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
प्रबंधक ने बचत जमा योजना एवं बैंक की ऋण योजनाओं जैसे सशक्त महिला ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड गृह निर्माण ऋण योजना, वेतन पर ऋण योजना, आदि के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इन शिविर में शाखा के जूनियर क्लर्क विनोद कुमार ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें