Skip to content
शिलाई,02 मई: हालांकि न्यूज़ अबतक हिमाचल किसी भी तरह के सट्टेबाजी गेम खेलने हेतु प्रोत्साहित नहीं करता है। हमारी युवाओं से अपील है कि आप खूब मेहनत करके माता पिता का नाम रोशन करें। यदि कोई इस तरह की ऑनलाईन गेम खेलता है तो वह अपने जोखिम पर खेलें।
भले ही कुछ लोगों का मानना है कि Dream11 पर गेम खेलना जोखिम भरा है और इसकी लत युवाओं को बर्बाद कर रही है। लेकिन यह भी सच है कि हिमाचल प्रदेश के कई युवाओं ने करोड़ों, लाखों रुपये भी इसी गेम के माध्यम से जीते है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उप तहसील रोनहाट से मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने Dream11 में टीम बनाकर 10 लाख की राशि जीत ली है।
द्राबील गांव के अतर शर्मा ने Dream11 में दस लाख 40 हजार रुपये जीते है।
अतर शर्मा ने बीते कल चेन्नई और पंजाब किंग के बीच खेले गए मैच मैं दो अलग-अलग टीमें लगाई थी। जिसमें अतर शर्मा ने एक में 10 लाख तो दूसरी में 40 हजार रुपए जीते है। लखपति बनने के बाद अतर शर्मा को लोग बधाइयां दे रहे हैं।
![](http://newsabtakhimachal.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240502-WA0003.jpg)