शिलाई में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

Spread the News

शिलाई,06 जनवरी: जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत शिलाई-अच्छोटी-पन्ध्याट मार्ग पर एक आल्टो दुर्घटना है। जिसमें 5 लोग सवार,

दुर्घटना में 2 महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगो को गम्भीर हालत में उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया है।

दुर्घटना देर सांय को पेश आई है। जिसमें चार महिलाएं व ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे, गाड़ी शिलाई बाजार से पंदयाट की तरफ जा रही थी, अचानक जांवला कैंची पर गाड़ी अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे दो महिलाओ की मौत हो गई है, अन्य तीन सवार गंभीर हालत में शिलाई अस्पताल पहुचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई पंदयाठ पीडब्ल्यूडी मार्ग पर आल्टो गाड़ी से यह लोग सुजूई वास मेहमान जा रहे थे, यह सभी कांडो भटनोल पंचायत के गावँ भटनोल के बताए जा रहे है जिसमे चार महिलाओ में से तीन सगी बहने भी सवार थी
शिलाई-पंदयाट सड़क में 7 किमी तक तीखे ढलान व कैंचीयां बनी हुई है, जिस पर वाहनों की सुरक्षा के लिए न तो कोई सेफ्टी पैरापिट बने हुए हैं और न ही कोई क्रैश बैरियर बनाये गए हैं।
शिलाई पुलिस थाना के एसएचओ प्रीतम सिंह लालटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हुई है। मृतको में भटनोल गावँ की छुमा देवी 65 वर्ष तथा जग्गो देवी 45 वर्ष है शवो के पोस्टमार्टम के बाद इन्हें परिजनों को सौंपे जाएंगे।
दुर्घटना में घायल चालक कपिल 25 वर्ष गावँ भटनोल,शांति देवी 25 वर्ष गावँ घासन तथा इन्दिरा देवी 39 वर्ष गावँ टिम्बी है इनका शिलाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिए है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच गहनता से की जा रही है

Leave a Comment