Skip to content
शिलाई, 8 मार्च :जिला सिरमौर में नशे के कारोबार के खिलाफ खाकी की स्ट्राइक जारी है। बावजूद इसके भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं।
शिलाई पुलिस ने नशे पर प्रहार करते हुए गश्त के दौरान एक किलो 93 ग्राम चरस बरामद की है। मामले में शिमला जनपद की कुपवी तहसील के कोठी गांव के मंगतराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 13 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा है। शिलाई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
उधर, एक अन्य मामले में श्री रेणुका जी पुलिस ने यातायात चैकिंग के दौरान ददाहू तहसील के धार टारन के रहने वाले इन्द्र सिंह व बड़ौन के अरुण धीमान के कब्जे से 576 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। अदालत ने आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। बायरी के नजदीक स्कूटी को दस्तावेजों की जांच के लिए रोका गया था। इंश्योरेंस न होने पर स्कूटी का चालान भी हुआ था।