शिलाई: स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत धारवा व चांदनी में मतदान के लिए जागरूक

Spread the News
शिलाई,06 अप्रैल: उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय शिलाई द्वारा गठित स्वीप टीमों ने शनिवार को धारवा व चांदनी पंचायतो मे आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान करने के लिए जागरूक किया। ग्राम पंचायत धारवा मे कार्यकम मे लगभग 48 मतदाताओ ने भाग लिया। कार्यकम की शुरूआत स्वीप नोडल अधिकारी मनीशा ने स्वीप कार्यक्रम का परिचय देते हुए कहा कि “हमको यह समझाना है, सबको वोट डालना है” नोडल अधिकारी ने कहा कि हमे खुद भी मतदान करना है और दूसरो को भी यह समझाना है कि मतदान करना देश के लाकतंत्र को सशक्त बनाने हेतू जरूरी है। उन्होनें बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता व दिव्याग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मतदान शपथ, मतदान गीत व हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया ।
इस प्रकार स्वीप की दूसरी टीम ने ग्राम पंचायत चांदनी मे मतदाताओं को नारा लगाते हुए कहा कि “शिलाई ने यह ठाना है, शत-प्रतिशत मतदान करना है”। मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूज राष्ट्र और सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक को वोट की एहमियत पता होनी चाहिए तथा मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । इस अवसर पर ग्राम पंचायत चादनी में लगभग 33 लोगो ने कार्यकम ने भाग लिया ।

Leave a Comment