श्री रेणुका जी के थाना प्रभारी जीत सिंह का आकस्मिक निधन

Spread the News

श्री रेणुका जी, 01 मार्च : हिमाचल प्रदेश के श्री रेणुका जी के थाना प्रभारी जीत सिंह के आकस्मिक निधन का समाचार मिला है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हृदय गति रुकने से थाना प्रभारी का निधन हुआ है, वो गवाही के सिलसिले में पांवटा साहिब गए हुए थे।

इंस्पेक्टर जीत सिंह के आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि, जीत सिंह को पांवटा साहिब में अपने 1 रिश्तेदार के घर पर सोते समय Heart Attack आने से मौत हुई है।

मूलत: ऊना के रहने वाले दिवंगत इंस्पेक्टर जीत सिंह को 2025 में सेवानिवृत होना था। जानकारी ये भी है कि दिवंगत इंस्पेक्टर को स्टंट डले हुए थे। पुलिस विभाग में कार्यरत थाना प्रभारी के निधन से शोक की लहर है।

उधर, पांवटा साहिब से पुलिस ने पूरे सम्मान के साथ तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को पैतृक गांव ले जाने की तैयारी कर ली थी, जबकि डीएसपी (मुख्यालय) रमाकांत ठाकुर दिवंगत निरीक्षक के पैतृक गांव रवाना हो गए थे, ताकि पार्थिव देह की पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जा सके। तत्काल प्रभाव से पुलिस विभाग द्वारा 35 हजार की राशि शोकाकुल परिवार को जारी की जाएगी।

बता दें कि श्री रेणुका जी से पहले दिवंगत निरीक्षक पुरुवाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।

Leave a Comment