Skip to content
संगड़ाह, 10 फरवरी : सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसा शनिवार शाम संगड़ाह से कुछ किलोमीटर दूर ददाहू-हरिपुरधार मार्ग पर कालथ में पेश आया है। यहां एक टाटा टियागो कार (एचपी 79-2309) करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में सवार मुकेश (29) पुत्र जीत सिंह गांव मंडोली संगड़ाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रजाना निवासी 19 वर्षीय युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। युवती को ददाहू अस्पताल लाया गया, जहां से उसे नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। यहां इलाज के दौरान युवती ने भी दम तोड़ दिया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।