Skip to content
नाहन,11 अगस्त: हिमाचल प्रदेश का एक और फौजी जवान आतंकी हमले में शहीद हो गया है. 26 साल के प्रवीण शर्मा ने आतंकियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान किया है. सेना की तरफ से परिवार को सूचना दी गई है और घर में मातम छा गया है.
जानकारी के अनुसार, कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार शाम को सेना और आतंकवादियों में एनकाउटर हुआ और उसमें भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए थे. इनमें हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ के प्रवीण शर्मा भी शामिल थे. लेकिन बाद में दोनों घायल सैनिकों की मौत हो गई.
भारतीय सेना की तरफ से राजगढ़ के पालू गाँव के 26 वर्षीय लायंस नायक प्रवीण शर्मा के परिजनों को सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रवीण की दो माह बाद शादी रखी गई थी. लेकिन उससे पहले ही प्रवीण शर्मा शहीद हो गए. परिवार ने इकलौता अपना इकलौता बेटा खो दिया है. सूचना मिलने के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
शिमला के मौजूदा सांसद और पच्छाद के पूर्व विधायक सुरेश कश्यप ने प्रवीण शर्मा की शहादत पर दुख जताया है और कहा कि माँ भारती के वीर सपूत प्रवीण शर्मा जी की शहादत पर हमें गर्व है, जिन्होंने दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया और दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की. प्रभु पुण्य आत्मा को आपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल परिजनों को इस दुःखद समय में संबल प्रदान करें.
उपायुक्त सुमित खिमटा से उचित कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। प्रशासन की टीम और सेना की टुकड़ी शहीद के पैतृक गांव पहुंच रही है।