Skip to content
02 अप्रैल : सिरमौर की पझौता पुलिस चौकी ने प्रभारी महिपाल के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम शमौण सड़क पर क्वालकैंची पर वांछित आरोपी ओम प्रकाश की तलाश में पहुंची थी। इसी दौरान लिंक रोड़ से पिकअप (HP16-9858) मौके पर पहुंची। शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई।
पुलिस ने पाया कि ओम प्रकाश ही बोलेरो को चला रहा था। बता दें कि ओम प्रकाश की पुलिस को एक अन्य अभियोग में तलाश थी। बोलेरो की तलाशी के दौरान पिछली सीट व डिग्गी से 28 पेटियां देसी शराब की बरामद की गई। राजगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।