सिरमौर में बड़ा हादसा टला, खाई मे गिरी कार, पेड़ ने बचाई सवार 3 लोगों की जान

Spread the News
संगड़ाह, 28 मार्च : उपमंडल संगड़ाह के सेंज घाट में बुधवार शाम एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोग घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार शाम को पेश आया जब कार (HP 79 0735) संगडाह से हरिपुरधार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सेंज घाट पहुंचते ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत संगडाह अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान विवेक राणा (26), कमेश्वर छिंटा (33), मंजू (49) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पेड़ में जा रुकी। अगर पेड़ न होता तो यह हादसा बहुत भयानक हो सकता था। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। संगडाह अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।

Leave a Comment