सिरमौर में आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत

Spread the News
राजगढ़,29 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. घटना जिला के राजगढ़ उपमंडल की है. प्रशासन ने मृतक महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. जानकारी के अनुसार घटना राजगढ़ उपमंडल के सनियो गांव में पेश आई. सुबह 7ः30 बजे के आसपास क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी. इस बीच एक घर पर आसमानी बिजली गिरी.
बिजली गिरने से पदमा देवी पत्नी नरेंद्र निवासी सनियो, तहसील राजगढ़ इसकी चपेट में आ गई. आसमानी बिजली गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी उपप्रधान नवीन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन को दी. लिहाजा तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, ‘प्रशासन की ओर से मृत महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है. मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम राजगढ़ अस्पताल में करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

Leave a Comment