सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग पांवटा साहिब व कफोटा की बैठक हुई आयोजि

Spread the News
पांवटा साहिब 22 नवम्बर: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज पांवटा साहिब व उप-मण्डल कफोटा में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों एवं राजस्व लोक अदालतों में निपटाए जा रहे राजस्व प्रकरणों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने आज उप-मण्डल पाँवटा साहिब से संबंधित मामलों की समीक्षा उप-मण्डलाधिकारी (ना0), पाँवटा साहिब के कार्यालय में की तथा उप-मण्डल कफोटा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सतौन में की गई।
उपायुक्त ने उप-मण्डलों के राजस्व कार्यों तकसीम, निशानदेही, इंतकालात, राजस्व प्रविष्टियों में संशोधन व अवैध कब्जों पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जिसमें उप मण्डलाधिकारी (ना0) पाँवटा साहिब व कफोटा, तहसीदार पाँवटा साहिब, कमरऊ व नायब-तहसीलदार पाँवटा साहिब, माजरा व कमरऊ से सम्बंधित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में मौजूद बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सरकार द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही योजनाओं की गति बढ़ाने व आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ उपलब्ध करवाए जाने बारे निर्देश दिए।
उन्होंने उप-निदेशक शिक्षा (उच्चतर) को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा हेतु विशेष ऋण सुविधा योजना जिसमें विद्यार्थियों को 1 प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा को जारी रखने हेतु ऋण दिया जाता है, इस योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकें ।

Leave a Comment