हरिपुरधार:चाड़ना में 85000 रुपए केश के साथ संगड़ाह पुलिस ने दबोचे 5 जुआरी

Spread the News
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले चाड़ना गांव के समीप पुलिस ने करीब 85700 रुपए की नकदी के साथ 5 जुआरी धर दबोचे। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल व थाना प्रभारी मंशाराम ने बताया कि, नकदी के साथ पुलिस ने ताश के पत्ते भी कब्जे में लिए और मामले की तहकीकात जारी है। गुरुवार को पकड़े गए उक्त आरोपी चाड़ना व साथ लगती पंचायत घंडूरी के है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां साथ लगते शिमला व उत्तराखंड के इलाकों से भी लोग जंगल में जूआ खेलने पंहुचते थे, हालांकि लोगों ने ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं की है। स्थानीय लोगों यह भी मानना है कि, कुछ गेंबलर संभवतः पुलिस रेड की भनक लगने पर भाग गए होंगे, हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की।

Leave a Comment