Skip to content
राजगढ़, 07 फरवरी :जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा पझौता घाटी की धामला टपरोली सड़क पर पेश आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात करीब 8 बजे एक मारुति कार (HP16A-2979) पैणकुफर गावं के समीप अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गई।
हादसे में कार में सवार चालक 32 वर्षीय योगिन्द्र सिंह निवासी पैण कुफर की मौके पर मौत हो गई। नौजवान युवा योगिन्द्र की सड़क हादसे में मृत्यु होने से पैणकुफर में मातम छाया हुआ है। पुलिस चौकी पझौता द्वारा योगिन्द्र के शव को कब्जे में लेकर उसका राजगढ़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।