Skip to content
पांवटा साहिब,13 नवंबर: जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में आग की चपेट में आने से एक युवती बुरी तरह से झुलस गई। पीड़ित युवती को उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची मगर युवती की हालत गंभीर होने के चलते वह बयान नही दें पाई। फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
उपमंडल पांवटा साहिब के मिश्र वाला के रहने वाली 20 वर्षीय रुखसार पुत्री अली शेर जब रसोई घर में काम कर रही थी तो अचानक ही उसके ऊपर थिनर गिर गया जिसके चलते गैस से निकली आग ने उसे चपेट में ले लिया।
जब युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई तो परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान देखा तो वह आग की लपटों से घिरी हुई थी। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल ले गए।
लेकिन 80% तक झुलस जाने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। खबर की पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।