Skip to content
नाहन, 16 मार्च : सिरमौर की कालाअंब पुलिस (Kalaamb Police) ने अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह (interstate cattle theft gang) का पर्दाफाश किया है। फिलहाल खाकी ने गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। साथ ही अन्य गिरफ्तारियों की संभावना को जताया है। ये गिरोह देसी कट्टे से लैस होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचता था। पुलिस को ये कामयाबी 98 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी के कैमरे को खंगाल कर 10 दिन की कड़ी मेहनत के बाद मिली है।
सोमवार को पशुओं को चोरी किया जाता था, ताकि इसे मंगलवार को सहारनपुर की पशु मंडी में बेचा जा सके। 4 मार्च की रात सैनवाला के कटोला डैहर गांव के सुरेंद्र की भैंसे व गाय रोजाना की तरह पशुशाला में बंधी थी। रात अढ़ाई बजे के करीब उसने पाया कि एक भैंस खुली हुई है। तफ्तीश में पाया कि मेन गेट व पशुशाला का दरवाजा भी खुला हुआ है। दो भैंसे भी गायब थी। वो तुरंत ही बाइक पर सड़क की तरफ तलाश के लिए निकल गया।
बाइक की रोशनी में देखा, दो भैंसे भाग कर वापस आ रही हैं। सड़क के बाईं तरफ एक टैंपो भी खड़ा था। संदेह पर सुरेंद्र ने टैंपों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन टैंपो चालक सैनवाला की तरफ भाग गया। टैंपों की बैक साइड पर नंबर प्लेट नहीं थी, इसे तिरपाल से ढका गया था।
इसी बीच कंडक्टर साइड टैंपों में बैठे व्यक्ति ने देसी कट्टे से गोली चला दी। इसके बाद सुरेंद्र ने टैंपों का पीछा नहीं किया। पुलिस ने पशुओं की बढ़ती वारदातों को लेकर एसआईटी का गठन किया। कालाअंब के थाना प्रभारी मोहर सिंह के नेतृत्व में विशेष अन्वेषण दस्ते ने जांच शुरू कर दी। चूंकि तमाम चोरियों को सोमवार को ही अंजाम दिया गया था, लिहाजा पुलिस ने अलग-अलग दिशाओं में 8 मुख्य मार्गों के 74 संपर्क मार्गों पर मिले 68 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
इसी बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद ये पता चला कि पशु चोर उत्तर प्रदेश की तरफ गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देते वक्त मोबाइल का प्रयोग भी नहीं किया जाता था। मुखबिरों व सीसी फुटेज के आधार पर टैंपों का नंबर पता चला। इसके बाद हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सीमा पर हथिनी कुंड के नजदीक से हरियाणा के यमुनानगर के खैरी गांव के असलम उर्फ इस्लाम व सह आरोपी सद्दाम पुत्र रिजवान निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी सद्दाम से वारदात में इस्तेमाल टैंपो व असलम से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टे व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी के मुताबिक आईपीसी की धारा-307 व 120 के अलावा आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी असलम व सद्दाम को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु चोरी के पांच अन्य मामले भी दर्ज है।
ये था मॉडस ऑपरेंडी….
आरोपी सद्दाम पशुओं को बांधने वाली रस्सी मोहरी को बेचने का काम करता था। इसी के बहाने वाले हिमाचल में लोगों के घरों में पशुओं की रेकी कर लेता था। रेकी के बाद पशु तस्कर बिना नंबर के टैंपो को तिरपाल से ढककर सोमवार की रात पशुओं को चोरी करते थे। मोबाइल को इस्तेमाल नहीं करते थे। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि अन्य राज्यों में भी पशु चोरी के मामले दर्ज हैं।