नाहन: कटोला गांव के चार दोस्त एक साथ बने कंडक्टर

Spread the News

नाहन, 18 मार्च: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक के परिणाम में नाहन क्षेत्र के कटोला गांव के एक साथ चार युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव व आसपास के क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

नाहन विकास खंड के कटोला गांव के चार युवाओं ने परिचालक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। चारों युवा आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं तथा उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती परिणाम में कटोला गांव के दीपक, शुभम, विपिन व हेमंत ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। जानकारी के मुताबिक चारों युवाउच्च शिक्षा प्राप्त हैं।

दीपक ने जहां जेबीटी के साथ-साथ पोलटेक्नीक में डिप्लोमा किया है तो वहीं शुभम भी जेबीटी डिप्लोमा धारक है। विपिन स्नात्तक की शिक्षा प्राप्त कर चुका है, जबकि हेमंत ने भी जेबीटी का डिप्लोमा पास किया है। जानकारी के मुताबिक चारों युवा पिछले कई दिनों से नाहन में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। चारों दोस्तों में शामिल दीपक गौड़, शुभम गौड़, हेमंत पंवार व विपिन गौड़ ने बताया कि चारों दोस्तों द्वारा एक साथ इस परीक्षा की तैयारी की थी।

गौर हो कि कटोला गांव के ही चार युवक पहले ही एचआरटीसी में कंडक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। आसपास के लोगों ने चारों युवकों को इस सफलता पर बधाई दी है।

Leave a Comment