पांवटा-शिलाई NH 707 पर एक निजी बस और बाइक की टक्कर,1युवक की मौत, एक घायल

Spread the News

पांवटा साहिब, 28 जनवरी: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में निजी बस और बाइक के बीच भिड़ंत होने से एक युवक की मौत हो गई है। इसके अलावा एक अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती करवाया गया है।
हालांकि हादसे के क्या कारण रहे होंगे इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा पांवटा – शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर गोंदपुर में पेश आया। निजी बस न्यू फ्रेंड्स पांवटा से शिलाईं की तरफ जा रही थी।

लेकिन इसी दौरान जैसे ही बस गोंदपुर में पहुंची तो बाइक से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हुए जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। फिलहाल पुलिस द्वारा हादसे के करों की जांच की जा रही है। साथ ही युवक के शव को भी कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Comment