भाजपा नेता चौधरी ओम प्रकाश देवीनगर से एम के भाटिया की शिष्टाचार भेंट

Spread the News

चंडीगढ़,07 नवंबर: शिवालिक डेवलपमेंट बोर्ड हरियाणा सरकार के वाइस चेयरमैन चौधरी ओमप्रकाश देवी नगर से शिष्टाचार भेंट कर एमके भाटिया ने उन्हें अपने फिलैंथरोपिक गतिविधियों की जानकारी दी , भाटिया ने भगवद्गीता व डायरी भेंट कर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ओमप्रकाश देवीनगर को अपनी वीमेन व यूथ एम्पावरमेंट केंद्रित कार्यकलापों की जानकारी दी।

चौधरी देवीनगर ने भाटिया के समाज कल्याण से जुड़े कार्यों की सराहना की व समाज की सेवा में इसी प्रकार जुड़े रहने का आग्रह भी किया।इस मुलाकात के पश्चात भाटिया के राजनीतिक पारी की शुरुआत की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

Leave a Comment