जयराम ठाकुर बोले, एरियर की अधिसूचना कर्मचारियों के साथ मजाक बन कर रह गई

Spread the News

शिमला, 08 मार्च: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार कर्मचारियों की किसी भी लंबित अदायगी का भुगतान नहीं कर रही है। हाल ही में डीए और वेतन आयोग के एरियर के संबंध में जारी नोटिफिकेशन कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने चार फीसदी डीए देने की घोषणा की थी, लेकिन इसके एरियर की जारी अधिसूचना प्रदेश के कर्मचारियों के साथ मजाक बन कर रह गई। जो फार्मूला लगाया, उससे भुगतान करने में 67 महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि छठवां पे-कमीशन 2016 से देय था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में लागू ही नहीं किया। जब भाजपा सरकार सत्ता में आई, तो हमने छठवां पे-कमीशन लागू किया। जो एरियर कर्मचारियों का बनता था, उसमें से एक मुश्त 50 हज़ार रुपए का भुगतान भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को किया। जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की ओर से एलपीजी के दामों में 100 रुपए की कमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Comment