Skip to content
कुल्लू, 29 फरवरी : हिमाचल प्रदेश में वन विभाग ने चौके पर छक्का जड़ दिया है। विधायक साहब की विधायकी जाते ही विभाग में लंबित कार्रवाई को अंजाम दिया है। लाहौल-स्पीति के निवर्तमान विधायक रवि ठाकुर की जमीन और घर को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। विभाग की टीम ने मनाली के रांगड़ी में पुश्तैनी जमीन को जोड़ने वाली सड़क को लेकर कार्रवाई अमल में लाई है।
हालांकि, वन विभाग का तर्क है कि मामला पुराना है लेकिन लाजमी तौर पर इसे शिमला के घटनाक्रम से जोड़ कर देखा जा रहा है। विभाग की माने तो सड़क वन भूमि में बनी है, इसे पहले भी बन्द किया गया था। फ़िलहाल, वन विभाग की यह कार्रवाई सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है। सड़क बंद करने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला वन विभाग की टीम को स्टे आर्डर की कॉपी दिखाने का भी प्रयास कर रही है।
उधर, वन विभाग के आरओ चेत राम ने बताया कि यह पुराना मामला है। सड़क वन भूमि में बनी है। उन्होंने बताया कि रवि ठाकुर का वन विभाग के साथ 2013 से यह मामला चला हुआ है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च 2022 को वन विभाग ने इस सड़क को बन्द करने के आदेश दिए थे। ऐसे में आदेश का पालन करते हुए सड़क बन्द कर दी थी, लेकिन इसे फिर से खोल दिया था। वन विभाग ने पत्थर की दीवार लगाकर फिर से सड़क को बन्द कर दिया है। इसी बीच डीएफओ एंजल चौहान का कहना है कि मामला पुराना है, विभाग को सड़क को दोबारा बहाल करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।