विक्रमादित्य ने CM सुक्खू से की मुलाकात,एक ही गाड़ी में पहुंचे सचिवालय, दोनों दिल्ली रवाना

Spread the News

शिमला,07 मार्च: हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक चले सियासी घटनाक्रम के बाद अब सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhvinder Singh Sukhu) एक्टिव नजर आ रहे हैं. कांगड़ा, शिमला के नेरवां और हमीरपुर दौरे के बाद अब सीएम जहां कैबिनेट मीटिंग ली,ओर कई बड़े फैसले लिए है।
वहीं, गुरुवार शाम को दिल्ली रवाना हुए है. दिल्ली में सीएम हाईकमान से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के ताजा हालात की जानकारी देंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) भी सीएम के साथ दिल्ली (Delhi) गए हैं. इससे पहले, गुरुवार को सीएम सुक्खू और विक्रमादित्य सिंह के बीच ओकओवर में मीटिंग हुई.

जानकारी के अनुसार, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान ओक ओवर में दोनों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा, लाहौल से जिला परिषद के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से भी सीएम और विक्रमादित्य सिंह ने वार्तालाप किया. इसके बाद विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री के साथ उनकी गाड़ी में सचिवालय पहुंचे. कैबिनेट मीटिंग के बाद विक्रमादित्य सिंह और सीएम सुक्खू दिल्ली गए है। सीएम शाम चार बजे के बाद शिमला के अन्नाडेल से दिल्ली के लिए उड़ान भरी है।

विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर ताजा पोस्ट डाली है. उन्होंने लिखा कि हिमाचल प्रदेश का संपूर्ण और सामूहिक विकास करना हम सब की जिम्मेदारी है. जिसके लिए हम दलगत राजनीति से उठकर सभी के साथ मुधर संबंध बनाकर प्रदेश को आगे ले जाने के हर संभव प्रयास करेंगे.

दो दिन पहले ही शिमला लौटे थे विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद मंत्री विक्रमादित्य सिंह दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. दो बार विक्रमादित्य सिंह चंडीगढ़ में बागी नेताओं से भी मिले थे. इसके बाद वह शिमला लौट आए थे. शिमला में उन्होंने कहा था कि हाईकमान से ताजा हालात को लेकर चर्चा हुई है. सरकार स्थिर है. वहीं, उन्होंने बताया था कि हाईकमान के आदेश पर ही वह छह पूर्व कांग्रेसी विधायकों से चंडीगढ़ के ललित होटल में मिले थे

Leave a Comment