विधायक सुदर्शन बबलू वोट डालने हेलीकॉप्टर से पहुंचे शिमला, सभी 68 विधायको ने डाला वोट

Spread the News

CM बोले, कांग्रेस का कोई विधायक अगर बिका न होगा, तो 40 के 40 वोट आएंगे

शिमला, 27 फरवरी : शिमला में राज्यसभा की एक सीट के लिए वोटिंग प्रक्रिया 68वें विधायक के वोट डालने के साथ ही पूरी हो गई है। दोपहर 12 बजे तक 68 में से 67 विधायकों की वोटिंग प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी थी, मात्र एक वोट बाकी था। कांग्रेस के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू वोट देने नहीं पहुंच सके थे। लेकिन 1ः00 बजे से पूर्व शेष एक विधायक भी अपने मत का इस्तेमाल करने राजधानी पहुंच गए। विधायक को हेलीकॉप्टर द्वारा शिमला पहुंचाया गया।

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में नतीजों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. हालांकि, कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर भी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे. मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा.”

Leave a Comment