शिमला से शिलाई जा रही प्राइवेट बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, 3 घायल October 5, 2024 by admin Spread the News शिमला से शिलाई जा रही राजधानी एक्सप्रेस प्राइवेट बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है। जिसमे कार सवार 3 लोग घायल हो गए है। शिमला के तारा देवी के पास (सोनू बंगला) में निजी बस और कार की टक्कर हो गई है । जिसमे कार सवार 3 लोग IGMC में उपचाराधीन है।