कुपवी के धार चांदना गांव में एक व्यक्ति साढ़े सात किलो चरस के साथ गिरफ्तार

Spread the News
चौपाल, 04 अप्रैल : जिला शिमला के उपमंडल चौपाल की कुपवी तहसील के धार चांदना गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में दबिश देकर उसके कब्जे से साढ़े सात किलो ग्राम से अधिक चरस बरामद की है।
पुलिस को नेरवा बाजार में गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि धार चांदना गांव निवासी मोहन लाल (40) अपने घर में चरस बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार देर रात मोहन के घर पर दबिश देकर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 7.687 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित अपने घर पर ही चरस बेचता था। उसके खिलाफ कुपवी पुलिस स्टेशन एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Comment