Skip to content
शिमला,15 मार्च: पुलिस चौकी जतोग के तहत दीदोघाटी में स्टोन क्रशर के समीप एक जेसीबी के सड़क से नीचे लढ़कने से ऑप्रेटर सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर मृत व्यक्ति के शव को बाहर निकाला जबकि घायल को आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार दीदोघाटी के पास एक जेसीबी सड़क से नीचे गिर गई, जिसमें ऑप्रेटर अनिल (23) पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी गांव मैहरन, डाकघर हरलोग तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे नेपाली मूल के युवक जीवन उर्फ सुनील (22) घायल हो गया, जिसे तुरंत ही आईजीएमसी लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।