शिमला,07 मार्च: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बसों में गुरुवार से कैशलैस सेवा का आगाज हो गया. शिमला में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस सेवा का आगाज किया. मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला के पुराना बस स्टैंड से कैशलेस प्रणाली का शुभारम्भ किया.
उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी की कैशलेस टिकटिंग प्रणाली का शुभारम्भ करते हुए कहा कि फ़िलहाल यह सुविधा तीन जिला में उपलब्ध होगी, जिसमें शिमला, हमीरपुर और ऊना शामिल हैं. जल्द ही इस सुविधा को पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा. इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम और भारतीय स्टेट बैंक के बीच करार हुआ है. इस सुविधा के तहत अब यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर टिकट ले सकेंगे. अब यात्रियों को बस में किराये के भुगतान के लिए खुले पैसों की समस्या से निजात मिलेगी और खुले पैसों को लेकर यात्रियों और परिचालक के बीच होने वाले वाद-विवाद से भी छुटकारा मिलेगा.
उप मुख्यमंत्री ने स्वयं कैशलेस प्रणाली से बस टिकट ख़रीदा और सचिवालय तक इलेक्ट्रिक बस में सफर भी किया. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत दैनिक भत्ता जारी करने की घोषणा की. डिप्टी सीएम ने निगम के प्रबंध निदेशक को आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के भी निर्देश दिए।