हिमाचल में 11 व 12 नवंबर को बारिश व बर्फबारी के आसार

Spread the News
शिमला, 07 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में अगले तीन-चार दिन शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 व 12 नवंबर को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी-भरमौर जैसे जनजातीय इलाकों में बर्फबारी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। प्रदेश में पिछले एक माह से अधिक से ड्राई स्पैल चल रहा है और लोग बारिश व बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बादलों के न बरसने से गेहूं की बिजाई में विलंब हुआ है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में बीते दो अक्टूबर को मानसून की विदाई के बाद बारिश नहीं हुई है। अक्तूबर में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई, वहीं नवम्बर महीना भी शूष्क बना हुआ है।
इस बीच राज्य के मैदानी हिस्सों में धुंध पड़नी शुरू हो गई है। इससे दृश्यता कम हुई और इसका सड़क यातायात पर असर पड़ा है। बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर में बुधवार की सुबह कुछ स्थानों पर घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहा। इससे दुश्यता गिरकर 200 मीटर पहुंच गई है और लोग परेशान हैं। उधर, राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा।

Leave a Comment