JEE Mains मेन्स-2024 का रिजल्ट घोषित, हिमाचल प्रदेश में अमृत कौशल ने किया टॉप

Spread the News
शिमला. 25 अप्रैल: ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE Mains) मेन्स-2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है. गुरुवार को यह परिणाम जारी किया गया. इसमे हिमाचल प्रदेश में शिमला (Shimla) के अमृत कौश ने प्रदेश भर में टॉप किया है.
जानकारी के अनुसार, अमृत ने 99.75 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि जेईई मेन्स-2024 प्रथम सत्र (बीटेक/बीई) बीते 27 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुआ था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश से काफी संख्या में उम्मीदवारों ने उम्दा प्रदर्शन कर इसे उत्तीर्ण किया है.
अमृत के अलावा, विशुद्धा सूद ने 99.43 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. अमृत कौशल और विशुद्धा सूद ने शिमला के एस्पायर संस्थान से कोचिंग ली थी. अमृत के पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं. अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की पढ़ाई की है.

Leave a Comment