Kangana Ranaut को टिकट मिलने के बाद वायरल हुआ पुराना ट्वीट, कहा था ‘हिमाचल से नहीं लडूंगी चुनाव’

Spread the News
देश की राजनीति पर हमेशा से ही अपने विचार खुलकर रखने वाली कंगना का पॉलिटिक्स आना लोगों के लिए कोई बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं है. पिछले साल नवंबर में भी कंगना ने हिंट दिया था कि वो चुनाव लड़ती नजर आ सकती हैं. मगर कंगना को टिकट मिलने के बाद उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टिंग में तो अपने टैलेंट का लोहा मनवाया ही है, अब वो राजनीति में भी धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. रविवार को सामने आया कि कंगना भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर, हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 में दावेदारी पेश करती नजर आएंगी.

देश की राजनीति पर हमेशा से ही अपने विचार खुलकर रखने वाली कंगना का पॉलिटिक्स में आना लोगों के लिए कोई बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं है. पिछले साल नवंबर में भी कंगना ने हिंट दिया था कि वो चुनाव लड़ती नजर आ सकती हैं. मगर कंगना को मंडी से टिकट मिलने के बाद उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में कंगना ने कहा था कि वो हिमाचल से नहीं, किसी ‘कॉम्प्लेक्स’ राज्य से चुनाव लड़ना चाहती हैं.

वायरल हुआ कंगना का पुराना ट्वीट 
कंगना को मंडी से टिकर मिलने की जानकारी सामने आने के कुछ घंटे बाद ही, सोशल मीडिया पर उनका पुराना ट्वीट वायरल होने लगा. उस समय कंगना ने एक यूजर को जवाब देते हुए ट्वीट किया था. एक ट्विटर (अब एक्स) यूजर ने दावा किया था कि कंगना मंडी के लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगी. इसके जवाब में कंगना ने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या बमुश्किल 60/70 लाख है’ और वहां ‘न गरीबी है, न अपराध’. इसलिए वो हिमाचल के बजाय किसी उलझे हुए राज्य से चुनाव लड़ना चाहेंगी

Leave a Comment