SMC शिक्षकों के मसले पर मंत्रिमंडल लेगा अंतिम फैसला : रोहित ठाकुर

Spread the News

शिमला, 07 फरवरी : एसएमसी और कंप्यूटर टीचर को नियमितीकरण करने को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक शिमला सचिवालय में हुई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी के सदस्य पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसमें तीन से चार सुझाव दिए गए हैं, जो कैबिनेट मीटिंग में जाएंगे और अंतिम निर्णय कैबिनेट लेगी।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार एसएमसी और कंप्यूटर टीचर के लिए स्थायी पॉलिसी बनाने के हक में है। कैबिनेट सब कमेटी ने तीन से चार सुझाव अपनी रिपोर्ट में दिए हैं, लेकिन इसको लेकर अंतिम निर्णय कैबिनेट मीटिंग में होगा। सरकार इसको लेकर कानूनी राय भी ले रही है, क्योंकि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी मामला जा चुका है। ऐसे में सरकार शिक्षकों के हक में है और बहुत जल्द इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी है और कल 8 फरवरी से एसएमसी शिक्षकों ने पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने का भी निर्णय लिया है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार अपना अंतिम निर्णय नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Comment