हिमाचल में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत

Spread the News
ऊना,07 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तालाब में नहाने निकले तीन मासूम बच्चों की दुखद मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के तहत रायपुर सहोड़ा में तीन मासूम बच्चे एक साथ तालाब में नहाने गए हुए थे। जहां नहाते समय तीनों तालाब में डूब गए। इसके बाद आनन-फानन में बच्चों को बचाने की कोशिश तो की गई। मगर दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक बच्चे को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसने भी दम तोड़ दिया।
 मृतक मासूमों की पहचान..
सामने आ रही जानकारी के अनुसार मृत तीनों बच्चों के परिजन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जो बीते काफी समय से यहां मजदूरी कर रहे हैं और हिमाचल में ही निवासरत हैं। तीनों मृत बच्चों की पहचान पंकज उम्र 8 वर्ष पुत्र प्रसादी, सोनू उम्र 9 वर्ष पुत्र सुरेश व मुकेश उम्र 11 वर्ष पुत्र बारदेश के रूप में हुई है।
पुलिस कर रही गहनता से जांच..
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मृतक बच्चों के शव का पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Leave a Comment