Skip to content
कुल्लू,12 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। अब प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।
यह हादसा कुल्लू जिले के तहत आनी उपमंडल में राणाबाग-करशाला मार्ग पर चोईनाला के पास पेश आया। जहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे। इन सभी लोगों की मौत की सूचना सामने आई है।
इन मृतकों की हुई पहचान..
1. सुरेंद्र कुमार (40)
2. सुशील कुमार (36)
3. बीर सिंह (43)
4. संजीव कुमार (34)
इस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले ये सभी लोग खनेरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि हादसा इतना अधिक भयावह था कि कार सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उधर, हादसे के बारे में सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत ही रेस्क्यू अभियान में जुट गई। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को दुर्घटनास्थल से बाहर निकाल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवा दिया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।