Skip to content
फिल्म निर्माण में किया सहयोग का वादा
नीतू सिंह ने वायरल एमके भाटिया की सराहना की और चश्मे की तारीफ की
दिल्ली: मिट्स ग्रुप के फाउंडर एमके भाटिया और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह से दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात के दौरान दोनों में फिल्म की स्टोरी पर चर्चा हुई। इस दौरान मिस्टर भाटिया ने रणबीर कपूर की माता नीतू सिंह कों मिट्स की डायरी देकर उन्हें अपनी पूरी कहानी बताई और अपनी आगामी फिल्मों के बारे में भी चर्चा की, नीतू सिंह ने एमके भाटिया को अपनी कहानी पर फ़िल्म बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया और मुंबई आने के लिए आमंत्रित किया है। बता दे कि एमके भाटिया नें ने दिवाली पर अपने सेलिब्रिटी एंप्लॉई को 15 कार्य गिफ्ट की थी जिस,की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। आपको बता दे न्यूज अबतक हिमाचल पर 15 मिलियन व्यूज़ इस खबर आए थे। और एक ही रात में एमके भाटिया लोगों के लिए रियल हीरो बन गए।
नीतू सिंह ने कर्मचारियों को कारे गिफ्ट करने पर एमके भाटिया को बधाई दी साथ ही हमेशा चर्चाओं में रहने वाले एमके भाटिया के चर्चित चश्मे के बारे में भी सवाल किया। इस दौरान भाटिया नें चश्मे के साथ भी नीतू सिंह के साथ फोटो लिया। एमके भाटिया जल्दी नीतू सिंह से मिलकर अपने जीवन की कहानी बताएंगे और फिल्म बनाने पर चर्चा करेंगे। अचानक से दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात दोनों के बीच ख़ास रही।